Watch: क्यों दूसरी टीमों से अलग है थाला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स? मोईन अली ने खोल दिया राज
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 14 मैचों में 17 अंक प्राप्त करके दूसरे पायदान पर लीग स्टेज को खत्म किया। अब टूर्नामेंट के पहले प्लेऑफ मुकाबले में सीएसके का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ बुधवार (23 मई) को होगा। यह मैच सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे जीतकर सीएसके आईपीएल 2023 के फाइनल का सीधा टिकट प्राप्त करना चाहेगी।
इस बेहद जरूरी मुकाबले से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने एक राज खोला है। दरअसल, मोईन अली ने यह खुलासा किया है कि आखिर वो क्या चीज है जो थाला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को किसी भी दूसरी फ्रेंचाइजी टीम से अलग और खास बनाती है। मोईन अली का मानना है कि सीएसके के कप्तान धोनी अपने खिलाड़ियों को भरपूर मौका देते हैं जिस वजह से प्लेयर विश्वास पाते हैं और अपनी क्षमता मैदान पर दिखा पाते हैं। यही कारण है उनकी टीम खास है।
मोईन अली का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खास हैं, क्योंकि जब खिलाड़ियों के कुछ गेम खराब होते हैं खासतौर पर शुरुआती मैच... तो ऐसे में दूसरी टीमें उन्हें ड्रॉप कर देती है, लेकिन सीएसके में धोनी उन्हें बैक करते हैं। वह उन्हें कुछ और मुकाबलों में मौका देते हैं ताकि वह अपनी क्षमता दिखा सके। ज्यादातर टीमें ऐसा बिल्कुल नहीं करती। वह अपने खिलाड़ियों को मौका नहीं देती।
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि यह इंग्लिश खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा भी रह चुका है। हालांकि आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके कारण आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया। आईपीएल 2021 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मोईन अली को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद से वह अब सीएसके टीम के एक अहम सदस्य बन चुके हैं। आईपीएल 2023 में मोईन ने चेन्नई के लिए 115 रन और 9 विकेट झटके हैं।