ENG के ऑलराउंडर मोइन अली ने कहा, इस समय आदिल राशिद दुनिया के बेस्ट स्पिनर
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने आदिल रशीद की तारीफ करते हुए कहा है कि वह इस समय दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं। रशीद ने मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में तीन विकेट लिए।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम बल्लेबाजों को आउट किया। रशीद ने एक ही ओवर में ग्लैन मैक्सवेल (6) और एरॉन फिंच (39) को पवेलियन भेजा और फिर स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया।
आखिरी मैच में इयोन मोर्गन के स्थान पर टीम की कप्तानी करने वाले अली ने रशीद की तारीफ करते हुए स्काई स्पोर्टस से कहा, "आप हमेशा सोचता हो कि उनका एक और ओवर होता। मुझे लगता है कि उनको पकड़ पाना और खेलना काफी मुश्किल है।
अली ने कहा, "वह हमारे लिए शानदार गेंदबाज रहे हैं। जब वे इस तरह से गेंदबाजी करते हैं तो मुझे लगता है कि वह दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं। वह शानदार हैं और लंबे समय से वह अच्छा कर रहे हैं। यही कारण है कि वह सीमित ओवरों में विकेट लेने में सबसे आगे हैं।"
मोर्गन की उंगली में चोट थी और इसी कारण अली को कप्तानी करनी पड़ी।