मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट मे वापसी को लेकर तोड़ी चुप्पी,कहा- मैं अपने करियर के दरवाजे बंद कर रहा हूं

Updated: Wed, Oct 05 2022 08:43 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के अनुभवी आलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट वापसी का इरादा छोड़ दिया है और कहा है कि वह 35 साल की उम्र में और युवा नहीं होने जा रहे। मोईन ने नियमित कप्तान जोस बटलर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में पाकिस्तान में 4-3 से ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीत दिलाई। उन्होंने सफेद बॉल करियर को लम्बा खींचने के लिए पिछले सितम्बर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

इंग्लैंड क्रिकेट में हाल के बदलाव, जिसमें कप्तान और कोच दोनों बदल गए, के बाद मोईन ने टेस्ट संन्यास से बाहर आने की उम्मीद जताई थी।

लेकिन डेली मेल में अपने कालम में मोईन ने साफ तौर पर टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम से कहा कि वह खेल के लम्बे फॉर्मेट में वापसी करने के इच्छुक नहीं हैं।

मोईन ने कहा,"ब्रेंडन ने मुझे फोन किया। हमारी लम्बी बात हुई और मैंने कहा कि अब बहुत हो चुका है, वापसी की कोई संभावना नहीं है। वह इस बात को समझते हैं, वह भावनाओं को समझते हैं। टेस्ट क्रिकेट कड़ी मेहनत का काम है। मैं 35 वर्ष का हूं। मैं अब और युवा नहीं होने वाला। मैं खेल के इस फॉर्मेट के लिए अपने करियर के दरवाजे बंद कर रहा हूं। मेरे लिए फैसला बदलना उचित नहीं होगा।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

मोईन ने 2014 में टेस्ट पदार्पण किया था और उन्होंने 64 टेस्टों में 2,914 रन बनाने के अलावा अपनी ऑफ स्पिन से 195 विकेट हासिल किये।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें