4,6,6,6,4: मोईन अली ने निकाली इमाद वसीम की अकड़, एक ओवर में ठोके 26 रन
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) के 23वें मैच में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स का सामना एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स से हुआ जिसे इमरान ताहिर की कप्तानी वाली वॉरियर्स ने 27 रनों से जीत लिया। वॉरियर्स की इस जीत में ऑलराउंडर मोईन अली ने अहम भूमिका निभाई।
मोईन ने पहले तो बल्ले से 33 गेंदों में 42 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इसके बाद मोईन ने गेंद से भी जादू बिखेरा और 3 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्हें उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मोईन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान इमाद वसीम की जमकर कुटाई की।
मोईन अली ने वॉरियर्स की पारी के 19वें ओवर में इमाद वसीम को निशाना बनाने का फैसला किया और उनके ओवर की पहली गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर चौका जड़ दिया। उन्होंने उस चौके के बाद छक्कों की हैट्रिक लगाई। पहला छक्का डीप मिड-विकेट पर, दूसरा लॉन्ग ऑन पर और तीसरा सीधा दे मारा। पांचवीं गेंद पर सिंगल बनता था लेकिन मोईन अली ने चतुराई से सिंगल को नकार दिया और फिर अंतिम गेंद पर एक और चौका जड़ दिया। उनकी इस शानदार हिटिंग से फैंस का भी भरपूर मनोरंजन हुआ और अंत में यही ओवर मैच का अंतर भी साबित हुआ। इस ओवर से कुल 26 रन आए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो फाल्कन्स ने टॉस जीतकर वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। वॉरियर्स ने संघर्षपूर्ण पिच पर 20 ओवर में 135/7 रन बनाए और जवाब में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को 18.5 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट करते हुए 27 रन से ये मैच जीत लिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 7 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 पॉइंटस के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है जबकि एंटीगुआ की टीम 10 में से सिर्फ 3 जीत और 7 हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।