Mohammad Amir की हो सकती है IPL में एंट्री! जान लीजिए किस टीम के लिए खेलने का देख रहे हैं सपना

Updated: Sat, Mar 08 2025 10:46 IST
Mohammad Amir

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर का ये सपना साल 2026 में पूरा हो सकता है। गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने खुद ये खुलासा किया है कि वो आईपीएल के अगले सीजन में ऑक्शन के दौरान उपलब्ध रहने वाले हैं।

आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि जब इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के खेलने पर बैन है तो मोहम्मद आमिर कैसे ये टूर्नामेंट खेल पाएंगे। अगर हां, तो आपको बता दें कि अगर कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी वहां की नागरिकता छोड़कर किसी दूसरे देश की नागरिकता हासिल कर लेता है तो वो आईपीएल खेल सकता है। मोहम्मद आमिर भी यही तरीका अपनाने वाले हैं।

गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस (Narjis) यूके की नागरिक हैं और ऐसे में अब मोहम्मद आमिर भी जल्द ही यूके की नागरिकता मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो मोहम्मद आमिर के लिए यूके और आईपीएल दोनों के ही रास्ते खुल जाएंगे।

किस टीम के लिए आईपीएल खेलना चाहते हैं मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने आईपीएल पर अपनी उपलब्धता पर बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए अगले साल तक आईपीएल में खेलने का मौका बन रहा है, अगर ऐसा हुआ तो क्यों नहीं।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये टूर्नामेंट खेलने की इच्छा रखते हैं। गौरतलब है कि वो कई बार ये बात दुनिया के सामने कह चुके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उनका ये सपना पूरा होता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें