'IPL खेलोगे या नहीं?', गुस्सैल मोहम्मद आमिर ने दिया सीधा जवाब

Updated: Sat, May 22 2021 22:36 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने जबसे इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन किया है तबसे वह सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें थीं कि 29 साल के मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिकता मिल जाने के बाद किसी दूसरे देश से क्रिकेट खेल सकते हैं वहीं इसके अलावा उन्होंने ऐसा आईपीएल खेलने के लिए किया है।

इन सब सवालों के बीच अब इस पूरे मामले पर मोहम्मद आमिर ने चुप्पी तोड़ी है। यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैंने पाकिस्तान से खेलना छोड़ा है और अब मैं किसी और देश के लिए कभी नहीं खेलूंगा। ये पक्की बात है। मैं किसी भी दूसरे देश को कभी भी रिप्रजेंट नहीं करने वाला हूं।'

मोहम्मद आमिर ने आगे कहा, 'पता नहीं ये सब कहां से बातें आ जाती हैं कि मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं। ऐसा कहीं नहीं लिखा हुआ है और ना ही ऐसा हो रहा है। मेरे पास यूके का कार्ड है क्योंकि मेरी वाइफ वहां की है। आप देख लें पास्ट में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं जिनके पास यूके का पासपोर्ट है। मुझे यह समझ नहीं आती कि आमिर पर ही क्यों इतना हल्ला गुल्ला मचा देते हैं।'

मोहम्मद आमिर ने कहा, 'अगर मुझे यूके का पासपोर्ट मिला भी तो यह मेरा अधिकार है क्योंकि मेरी पत्नी यूके की है। मेरे बच्चे ब्रिटिश हैं उन्हें पढ़ना वहां पर है लेकिन अभी मेरे यहां के कार्ड को खत्म होने में 2 साल चाहिए जब वो खत्म होगा तब पासपोर्ट वगैराह की बात होगी। इसलिए मेरी गुजारिश है कि गलत खबर मत चलाएं। हमें अल्लाह को जान देनी है गलत खबरें मत फैलाया करें। कसम खुदा की जब मैंने भी इन खबरों को पढ़ा तो मुझे भी लगा कि कल ही मुझे पासपोर्ट मिलने लगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें