सेल्फिश है विराट... कोहली के 49वें शतक पर मोहम्मद हफीज ने उठाए सवाल

Updated: Mon, Nov 06 2023 15:35 IST
Mohammad Hafeez and Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबले में शानदार 101 रनों शतकीय पारी खेली। यह कोहली का 49वां शतक था जिस वजह से विराट फैंस काफी खुश हैं। सभी कोहली की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच बॉर्डर की दूसरी तरफ से पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने विराट को एक सेल्फिश खिलाड़ी बताया है। हफीज का मानना है कि इडेन गार्डेंस के मैदान पर कोहली ने सिर्फ अपना शतक पूरा करने के लिए धीमी बल्लेबाजी की जिसके कारण उनकी टीम मैच भी गंवा सकती थी।  

मोहम्मद हफीज ने एक पाकिस्तानी शो पर विराट की अप्रोच पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और ऐसा इस विश्व कप में तीसरी बार हुआ है।' उन्होंने कहा, 'विराट ने 97 रन बनाने के बाद अगले तीन रन बनाने के लिए जो अप्रोच दिखाई मैं उसे गलत कर रहा हूं। वो आखिरी ओवर में अपने माइलस्टोन के बारे में सोच थे ना कि टीम को जीत दिलवाने के बारे में।'

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने विराट की इनिंग पर अपना राय रखते हुए उन्हें एक सेल्फिश खिलाड़ी कहा। वह बोले, 'आप अपने देश को रिप्रजेंट कर रहे हो और आपको विपक्षी टीम से मैच जीतना है। वो जो विराट ने आखिरी गेंदों पर सिर्फ सिंगल लिये, उसके कारण उनकी टीम हार सकती थी। विराट आखिरी बॉल पर सिर्फ सिंगल ले रहे थे ताकि उनका शतक पूरा हो सके। मुझे ये पसंद नहीं आया और ये काफी सेल्फिश था।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मैच में विराट ने 121 गेदों पर 101 रन जोड़े। कोहली की यह धीमी पारी जरूर थी, लेकिन इनिंगके बाद कोहली ने यह साफ कहा था कि इडेन गार्डेंस की पिच काफी धीमी हो गई है जिस वजह से यहां रन बनाना आसान नहीं है। विराट के ये शब्द बिल्कुल भी गलत नहीं थे और सभी ने देखा कि कैसे जब साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी इनिंग में बैटिंग करने मैदान पर आई तब हर मैच में लगभग 400 रन स्कोरबोर्ड पर टांगने वाली टीम महज़ 27.1 ओवर में ही 83 रनों पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें