श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, 37 साल के दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी

Updated: Wed, Oct 18 2017 10:21 IST

18 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। यह लगभग वही टीम है जो पिछले महीने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ टी20 सीरीज में खेली थी। 

टीम में से सिर्फ सोहेल खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं पिंडली में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी हुई है।बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें

इसके अलावा 37 वर्षीय ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को भी वापस टीम में लाया गया है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में खेला था। पिछले महीने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी। 

पाकिस्तान टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। टीम में तीन ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शोएब मलिक शामिल हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। 

पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के पहले दो मैच 26 औऱ 27 अक्टूबर को अबु धाबी के शेख जायद खान स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना है।बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें

टीम: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, अहमद शहजाद, बाबर आज़म, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, इमाद वासीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, आमिर यमीन, मोहम्मद अमीर, रुमा रईस, उस्मान शिनवारी, उमर अमीन
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें