फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के 3 औऱ क्रिकेटरों से पूछताछ, लेकिन नहीं लगा बैन

Updated: Sat, Feb 11 2017 15:13 IST
पीएसएल शुरु होते ही कटघरे में पहुंचे खिलाड़ी, मोहम्मद इरफान फिक्सिंग के आरो ()

11 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी शरजील खान औऱ खालिद लतीफ को निलंबित कर दिया। इस फैसले के 24 घंटे से भी कम समय में खबरें आई की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान समेत तीन और खिलाड़ियों को भी फिक्सिंग के आरोप में निलंबित किया गया है।  अनुष्का शर्मा का फुटा गुस्सा, विराट कोहली को लेकर उठ रही ऐसी खबरों पर निकाला अपना गुस्सा

लेकिन पीएसएल चीफ नजम सेठी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि “ इऱफान से इस मामले में पूछताछ की गई है लेकिन वह टूर्नामेंट में खेलते रहेंगे। नजम सेठी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा “ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद इरफान, जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन से पूछताछ की है लेकिन वह पीएसएल में खेलते रहेंगे। जो बोर्ड द्वारा जारी जांच का हिस्सा है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।  BREAKING: भारत का यह पूर्व स्पिन गेंदबाज बना बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन के शुरू होने के दूसरे दिन ही ये खबर सामनें आई कि बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में शरजील और तलीफ को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद दोनों को दुबई से वापस पाकिस्तान लौटने को कहा गया। शकिब ने भारत के अश्विन का बड़ा सपना तोड़ा, शकिब अल हसन हैं नंबर वन ऑलराउंडर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें