हो गई भविष्यवाणी! Champions Trophy के लिए ऐसी होनी चाहिए Team India, जसप्रीत बुमराह और ऋषंभ पंत बाहर
19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी पसंदीदा टीम इंडिया का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शामिल नहीं है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के बेस्ट 15 चुनते दिखे। यहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह की इंजरी को ध्यान में रखते हुए उनका चुनाव नहीं किया।
इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में फर्स्ट विकेटकीपर के तौर पर सीधा केएल राहुल का चुनाव किया और फिर 15 में एक और बैकअप विकेटकीपर चुनते हुए संजू सैमसन का नाम लिया। कुल मिलाकर मोहम्मद कैफ के अनुसार भारत की ODI टीम में फिलहाल स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह नहीं बन रही।
ये भी जान लीजिए कि मोहम्मद कैफ ने अपनी पसंदीदा टीम में कुछ यंग प्लेयर भी शामिल किये हैं जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। गौरतलब है कि यहां उन्होंने बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को नज़रअंदाज किया है, क्योंकि मोहम्मद कैफ के अनुसार वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल का रिकॉर्ड शानदार है और उन्हें ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद कैफ के द्वारा चुनी गई भारतीय टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल।