IPL 2021: 'इस साल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी होने से टीम का लक्ष्य साफ', दिल्ली कैपिटल्स को लेकर मोहम्मद कैफ का बयान

Updated: Sun, Apr 04 2021 16:35 IST
Mohammad Kaif (Image Source: Google)

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा है कि टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर वह इस बार खिताब जीत सकती है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

कैफ ने कहा, " इस साल हम एक कदम और आगे बढ़ना चाहते हैं और दिल्ली कैपिटल्स टीम का यही लक्ष्य है। हमारे पास खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले साल हम काफी करीब थे और इस साल अच्छी बात ये है कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेली है। वे लय में हैं और अच्छी लय के साथ आईपीएल में जा रहे हैं।"

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शनिवार को यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में टीम के पहले अभ्यास सेशन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान खिलाड़ी कैच पकड़ने का अभ्यास कर रहे हैं।

कैफ ने कहा, " खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। एक कोचिंग ग्रुप के रूप में हमने फैसला किया है कि अब हमें फील्डिंग स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए। खिलाड़ियों ने लाइट्स के अंदर कैच पकड़ने की प्रक्टिस की है। यह एक अच्छा सेशन था।"

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें