मोहम्मद नबी का बड़ा इरादा, बेटे के साथ खेलने के लिए आगे बढ़ा सकते हैं ODI करियर

Updated: Tue, Feb 18 2025 22:03 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने वनडे क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा इशारा दिया है। नबी ने पहले ऐलान किया था कि वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब उन्होंने संकेत दिया है कि वह अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकते हैं।

बेटे के साथ खेलने का सपना
नबी ने ICC को दिए इंटरव्यू में कहा, "हो सकता है कि ये मेरे आखिरी वनडे ना हों। मैं शायद कम वनडे खेलूं और युवाओं को मौका दूं, लेकिन मेरा सपना अपने बेटे हसन ईसाखिल के साथ खेलना है।" हसन ईसाखिल, जो 18 साल के बल्लेबाज हैं और पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, को लेकर नबी काफी उम्मीदें रखते हैं। उन्होंने कहा, "वह कड़ी मेहनत कर रहा है और मैं भी उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हूं। अगर आपको बड़े स्तर का क्रिकेटर बनना है, तो सिर्फ 50-60 रन बनाना काफी नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा स्कोर करना होगा।"

अफगानिस्तान पहली बार खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी
अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रही है। उन्हें ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ रखा गया है।

  • अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।
  • इसके बाद टीम 26 फरवरी को इंग्लैंड और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में उतरेगी।

अफगानिस्तान की टीम (चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सदीकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, एएम ग़ज़नफर, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नावीद ज़ादरान, फरीद अहमद मलिक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें