Asia Cup 2025: मोहम्मद नबी की तूफानी बल्लेबाज़ी, अंतिम ओवर में 5 छक्के जड़कर श्रीलंका को दिया 170 रनों का लक्ष्य

Updated: Thu, Sep 18 2025 22:03 IST
Image Source: X

Afghanistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी की तूफानी पारी से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, जबकि श्रीलंका को सुपर-4 में पहुंचने के लिए बड़ी हार से बचना होगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले तक टीम ने 45 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। रहमनुल्लाह गुरबाज (14), करीम जनत (1) और सेदिकुल्लाह अटल (18) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद दरविश रसूली (9) और अजमतुल्लाह उमरजई (6) भी कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान राशिद खान ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए।

नुवान तुषारा ने अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी। उन्होंने पावरप्ले में लगातार विकेट झटके और अपने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा दासुन शनाका, दुष्मंता चमीरा, दुनिथ वेलालगे और कामिंडु मेंडिस को 1-1 सफलता मिली।

अंत में मोहम्मद नबी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने आख़िरी ओवर में पहली पांच गेदों पर दुनिथ वेलालगे को 5 छक्के जड़ दिए और सिर्फ 22 गेंदों पर 60 रन बना डाले। उनकी पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान का स्कोर 169 तक पहुंच सका।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडू मेंडिस, दसुन शानका, वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्षणा, नुवान तुषारा।

Also Read: LIVE Cricket Score

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें