CPL 2020: मोहम्मद नबी इतिहास रचने से 21 रन दूर, ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बनेंगे
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के पास शनिवार (22 अगस्त) को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
नबी इस मैच में 21 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 4000 रन पूरा कर लेंगे। वह अफगानिस्तान के तरफ से ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 260 मैचों की 218 पारियों में 3979 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। नबी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उनके नाम कुल 255 विकेट दर्ज है।
नबी गुरुवार को चैंपियन बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में लय में दिखे थे।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने कहा, अगर ये खिलाड़ी टीम में होता तो भारत जीत सकता था 2019 वर्ल़्ड कप
नबी अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते है और वो वर्ल्ड की कई बड़ी टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स औऱ सेंट लूसिया जॉक्स के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा।