WATCH: रिजवान और जानसेन में हुई तू-तू-मैं-मैं, शांत रिजवान को नहीं देखा होगा इतना गरम

Updated: Fri, Oct 27 2023 15:41 IST
WATCH: रिजवान और जानसेन में हुई तू-तू-मैं-मैं, शांत रिजवान को नहीं देखा होगा इतना गरम (Image Source: Google)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर्स ने एक बार फिर से अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। दोनों ओपनर्स 38 केे स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभालने का काम किया।

हालांकि, रिजवान पहली ही गेंद पर मार्को जानसेन के खिलाफ बच गए क्योंकि अपनी ही गेंद पर जानसेन उनका कैच नहीं पकड़ पाए लेकिन पहले दोनों विकेट लेने के बाद मार्को जानसेन ने रिजवान को स्लेज करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की। इस दौरान रिजवान भी पीछे नहीं हटे और उन्हें भी जानसेन को जवाब देते हुए देखा गया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जानसेन पहले रिजवान को कुछ कहते हैं और फिर मोहम्मद रिज़वान, जो आमतौर पर शांत रहते हैं, मार्को जानसेन को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हैं। ये घटना पारी के 7वें ओवर में हुई जब जानसन ने इमाम-उल-हक को आउट कर दिया और इसके बाद रिजवान बल्लेबाजी के लिए आए। अगर गेराल्ड कोएट्ज़ी तुरंत बीच में ना आते तो ये मामला और बढ़ सकता था। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

अगर इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार है।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोइट्जे, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एंगिडी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें