ZIM vs PAK: मोहम्मद रिजवान ने ठोका 2021 का छठा अर्धशतक,कुमार संगाकारा को पछाड़कर बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रविवार (25 अप्रैल) को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रिजवान ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली।
रिजवान ने अपनी शानदार पारी के दौरान कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड
2021 इस फॉर्मेंट में में रिजवान का यह छठी अर्धशतकीय पारी है और इसके साथ ही वह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महान कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। संगाकारा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2009 में 5 अर्धशतकीय पारी खेली थी।
सबसे ज्यादा रन
एक साल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी रिजवान पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 2021 में रिजवान के 524 रन हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा। शहजाद ने साल 2016 में कुल 520 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम 459 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
Most runs by wicketkeepers in an year in men's T20Is:-
524* - Mohammad Rizwan