PSL 2022: कैच लेने के दौरान मोहम्मद रिवजान और शाहनवाज दहानी में हुई 'भयानक' टक्कर, फिर ऐसे किया सेलिब्रेट, देखें VIDEO

Updated: Fri, Feb 11 2022 08:46 IST
Image Source: Google

मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने गुरुवार (10 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) को 42 रनों से हरा दिया। इस सीजन यह मुल्तान की लगातार छठी जीत है और टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस मुकाबले के दौरान एक बेहतरीन कैच देखने को मिला, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पारी के दूसरे ओवर में ब्लेसिंग मुजराबानी द्वारा डाली गई शॉर्ट गेंद पर कामरान अकमल ने शॉट खेला। गेंद शॉर्ट फाइन लेग की तरफ ऊपर हवा में गई विकेटकीपर कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) कैच लेने के लिए दौड़े। रिजवान ने कैच के लिए कॉल की और तेजी से दौड़ते हुए हवा में डाइव मारी और दूसरी तरफ से आ रहे दहानी से जाकर बुरी तरह टकराए। लेकिन दहानी ने संतुलन नहीं खोया और कैच पूरा किया।

दोनों की टक्कर देखने में काफी भयानक थी,लेकिन रिजवान-दहानी में से कोई चोटिल नहीं हुआ। टक्कर के बाद खड़े होकर एक-दूसरे को गले लगाकर दोनों ने विकेट सेलिब्रेट किया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने शान मसूद (68) के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में  पेशावर जाल्मी की टीम 19.3 ओवरों में 19.3 ओवरों में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें