VIDEO : रिज़वान ने टेके राशिद खान के सामने घुटने, टी-20 में टेस्ट पारी खेलकर हुए आउट

Updated: Wed, Sep 07 2022 22:36 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें पारी की दूसरी ही बॉल पर कप्तान बाबर आज़म के रूप में पहला झटका लग गया और एक बार फिर से मैच बनाने की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान के कंधों पर आ गई।

रिजवान काफी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो अफगानिस्तान से मैच को दूर ले जाएंगे लेकिन तभी राशिद खान आए और एकदम से मैच का रुख बदल दिया। राशिद की गेंदबाज़ी पर रिजवान बिल्कुल भी रिस्क नहीं ले रहे थे लेकिन राशिद ने उनके डिफेंस को ही भेद दिया और रिजवान को पवेलियन जाने के लिए मज़बूर होना पड़ा।

ये घटना पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर में घटित हुई जब राशिद खान के ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान सीधी गेंद पर चूक गए और गेंद उनके पैड्स पर जा लगी। राशिद की अपील पर अंपायर ने उंगली खड़ी करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और आउट होने के बाद रिजवान ने रिव्यू भी ले लिया लेकिन वो भी काम ना आया क्योंकि वो स्टंप्स के सामने थे।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

आउट होने से पहले रिजवान ने 26 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का भी देखने को मिला। वहीं, राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान ने भी शानदार गेंदबाज़ी की बेशक उन्होंने विकेट नहीं लिया लेकिन 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और अपनी टीम को मैच में बनाए रखने में मदद की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें