बाबर आजम हो मैं हूं या कोई और अगर वो ईमानदारी से नहीं खेलेगा तो ज़लील होगा: मोहम्मद रिज़वान
पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में अपने घर पर ही छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बाबर आज़म की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए जिसे इंग्लैंड ने बड़े ही आसानी से चेज कर लिया। मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 46 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी। पाक को मिली इस हार के बाद रिजवान ने बाबर आजम और खुदकी खराब स्ट्राइक को लेकर आलोचकों को जवाब दिया है।
रिजवान ने पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान कहा,'यार मुझे तो नहीं पता कौन बहस कर रहा है हमपे। मुझे इन चीजो का नहीं पता पहली बात। दूसरी बात, जो भी हमपे बेहस कर रहा है अल्लाह उसे खैर दे। क्योंकि वो सिर्फ हमारे लिए मेरे और कप्तान के लिए नहीं पूरे पाकिस्तान के लिए सोच रहा है। अगर हमारे और कप्तान के स्ट्राइक रेट के बारे में की कम है वो बात कर रहा है मुझे नहीं पता कौन है वो लेकिन, अगर वो ऐसा सोच रहा है तो अल्लाह उसे खैर दे।'
रिजवान ने आगे कहा, 'मगर एक बात मैं हकीकत बताता हूं कि जो भी ये सोच रहा है। जो भी है वो मुझे नहीं पता। अगर मैं और कप्तान या फिर कोई भी XYZ प्लेयर है अगर ईमानदारी से पाकिस्तान के लिए नहीं खेलेगा तो वो ज़लील होगा। या जो भी ये बात कर रहा है अपने फायदे के लिए अगर वो ऐसा कर रहा है तो अल्लाह पाक उसको ज़लील करेगा। इज्जत तो नहीं मिलेगी।'
रिजवान ने कहा, 'ईमानदारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है हमारे पाकिस्तान के लिए। वो मैं हूं जॉब वाला हो या कोई भी बच्चा हो जो पाकिस्तान के हित में काम करेगा उसके इज्जत देगा ही देगा अल्लाह। मैं इस चीज पर कायम हूं बाकि मुझे नहीं पता जिसने जो बात की है। अल्लाह उनको खैर दे वो पाकिस्तान के लिए और भी अच्छा सोचें। हम भी पाकिस्तान के लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: INDvs AUS: दिनेश कार्तिक को मारने दौड़े रोहित शर्मा, बीच मैदान पकड़ी DK की गर्दन
बता दें कि एशिया कप के फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने रिजवान और बाबर आजम की जमकर आलोचना की थी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की स्ट्राइक को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं कि ये दोनों ही खिलाड़ी पावरप्ले होने के बावजूद काफी धीमी बैटिंग करते हैं।