VIDEO: 'जैसी प्रैक्टिस वैसा खेल', मोहम्मद रिज़वान ने उतारी खुदकी हू-ब-हू नकल

Updated: Mon, Oct 25 2021 17:58 IST
Mohammad Rizwan shadow practice

टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को मिली इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे कप्तान बाबर आज़म और उनके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान। बाबर आज़म के कैलिबर से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन मोहम्मद रिज़वान ने जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की उसने फैंस को काफी प्रभावित किया। 

इस बीच आईसीसी ने मोहम्मद रिज़वान से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मोहम्मद रिज़वान द्वारा मैच में खेले गए शॉट और प्रैक्टिस सेशन में खेले गए शॉट का कोलाज देखने को मिल रहा है। यह वीडियो किसी को भी हैरानी में डाल सकता है क्योंकि मोहम्मद रिज़वान ने मैच से पहले जिन शॉट की प्रैक्टिस की हू-ब-हू वैसे ही शॉट उन्होंने भारत के खिलाफ भी खेला।

वीडियो देखकर साफ पता चल रहा था कि मोहम्मद रिज़वान की मास्टक्लास मैच शुरू होने से पहले ही शुरू हो गई थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो रिज़वान ने 55 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तानी ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के पारी की बदौलत बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें