Pak vs Eng: 'हवा में लहराई गेंद', मुर्दा पिच पर वसीम जूनियर बने वसीम अकरम, देखें वीडियो

Updated: Mon, Dec 19 2022 14:07 IST
Cricket Image for Mohammad Wasim Jr Harry Brook Wicket Reminded Of Wasim Akram (Mohammad Wasim jr Harry Brook wicket )

Pakistan vs England: पाकिस्तान के 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim jr) को कराची टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पहले दो टेस्ट मैच में बेंच गर्माने वाले वसीम जूनियर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत में संघर्ष करते हुए नजर आए। पहले 9 ओवर इस गेंदबाज के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे और उन्होंने 49 रन लुटवा दिए।

पुरानी गेंद के साथ अपने शुरुआती स्पैल में ही इस गेंदबाज ने छाप छोड़ने में कामयाबी पाई। स्पैल की पहली ही गेंद को उन्होंने हवा में लहरा दिया लेकिन, बेन फोक्स ने चालाकी दिखाते हुए मिडविकेट पर रन ले लिया। ओवर की दूसरी गेंद पर वसीम जूनियर ने महान वसीम अकरम की याद दिला दी। सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने शतकवीर हैरी ब्रुक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

मोहम्मद वसीम को बेजाब पिच पर रिवर्स स्विंग मिली और इनफॉर्म बल्लेबाज हैरी ब्रुक चलते बने। मोहम्मद वसीम जूनियर के लिए उनका पहला टेस्ट विकेट यादगार विकेट बन गया। वहीं अगर अब तक घटे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 79 ओवर में 304 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें: किसको मिला कितना पैसा: टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनर इंग्लैंड Vs फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर अर्जेंटीना

बाबर आजम ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 4 विकेट झटके। इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाकर 50 रनों की बढ़त ले ली। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 28 और साउद शकील 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें