सूर्यकुमार को ‘सूअर’ कहने पर मचा बवाल, मोहम्मद यूसुफ ने दी सफाई
एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने लाइव टेलीविज़न पर भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को सूअर तक कह दिया। उनके इस बयान ने भारतीय फैंस को आक्रोशित कर दिया और जब इस विवादित बयान को लेकर बवाल मचने लगा तो यूसुफ ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी।
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दावा किया कि उनका किसी भी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करने का इरादा नहीं था जो अपने देश के लिए जुनून और शालीनता से खेलता है। हालांकि, उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में सूर्यकुमार का नाम लेने से परहेज किया। यूसुफ की ये सफाई, किसी भी लिहाज़ से माफ़ी नहीं लग रही थी, इसके अलावा यूसुफ ने इरफ़ान पठान पर भी निशाना साधा।
यूसुफ़ ने लिखा, "मेरा इरादा किसी भी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करने का नहीं था जो अपने देश के लिए पूरे जोश और शालीनता से खेलता है। लेकिन जब इरफ़ान पठान ने कहा कि शाहिद खान अफ़रीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तो भारतीय मीडिया और लोग उनकी तारीफ़ क्यों कर रहे थे? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले सभी लोगों को इसे नकारना नहीं चाहिए था?"
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, इससे पहले टीवी पर चर्चा के दौरान, यूसुफ़ ने जानबूझकर सूर्यकुमार यादव का नाम "सुअर कुमार"गलत उच्चारित किया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भारत ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ये सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित किया था कि टॉस के दौरान हाथ न मिलाए जाएं। वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल ने भी मोहम्मद यूसुफ की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व बल्लेबाज की टिप्पणी पाकिस्तान के लोगों के चरित्र को दर्शाती है। यूसुफ के इस बयान के चलते उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है।