मोहम्मद शमी पिछले 2 साल में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Sun, Nov 17 2019 14:55 IST
IANS

17 नवंबर,नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह दूसरी पारी में बेस्ट भारत के बेस्ट गेंदबाज हैं। दूसरी पारी में बांग्लादेश 213 रन पर सिमट गई,जिसमें शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जिसके चलते भारत ने पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रनों से जीत लिया। 

 

इसके साथ ही शमी पिछले दो सालों में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पिछले दो सालों में शमी ने 20 पारियों में 17 की औसत से 51 विकेट हासिल किए हैं। 

इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पछाड़ा, जिन्होंने 18 पारियों में 48 विकेट हासिल किए हैं। कागिसो रबाडा ने 16 में 34 विकेट, जसप्रीत बुमरहा ने 12 में 29 विकेट हासिल किए हैं।

भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जो इस साल भारत की लगातर छठी जीत है। दोनों के बीच का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलकाता में खेला जाएगा। जो भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें