WATCH: शमी की तूफानी गेंद पर लिटन दास की हुई बत्ती गुल, कुछ ऐसे हुए क्लीन बोल्ड
एशिया कप 2023 के आखिरी लीग मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारत के लिए तिलक वर्मा और बांग्लादेश के लिए तंज़ीम हसन ने डेब्यू किया जबकि भारतीय टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव की जगह सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला।
इस एशिया कप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने आते ही गेंद से अपना असर दिखा दिया। उन्होंने मैच के तीसरे ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज लिटन दास को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पड़ने के बाद काफी अंदर आई और लिटन दास को गेंद का बिल्कुल भी पता नहीं चला और वो क्लीन बोल्ड हो गए।
शमी की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी भारत को पावरप्ले में दो विकेट लेकर दिए। ठाकुर ने बांग्लादेशी ओपनक तान्जिद हसन को क्लीन बोल्ड किया और अनामुल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।