WATCH: मोहम्मद शमी ने ढाया रणजी ट्रॉफी में कहर, उखाड़ डाली रजत पाटीदार की स्टंप
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के साथ मैदान पर धमाकेदार वापसी की। इस रोमांचक मैच में शमी ने सात विकेट लिए जिसके चलते बंगाल ने 11 रन से जीत दर्ज की। इस प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टीम में वापसी के करीब पहुंचा दिया है और वो जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।
इस मैच में मोहम्मद शमी ने पहली पारी में चार विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए जिसमें रजत पाटीदार का एक बड़ा विकेट भी शामिल था। दाएं हाथ के बल्लेबाज को शमी ने इतनी शानदार गेंद पर बोल्ड किया कि शायद दुनिया का कोई और बल्लेबाज़ भी होता तो वो भी इस गेंद पर चारों खाने चित्त हो जाता।
पाटीदार बंगाल की जीत में सबसे बड़ा कांटा नजर आ रहे थे और वो 43 गेंदोंं 32 रन बनाकर पूरी तरह सेट थे लेकिन तभी शमी ने एक क्लासिक डिलीवरी डालते हुए पाटीदार की स्टंप्स उखाड़ दी। ये शमी द्वारा डाली गई एक गेंद गुड-लेंथ डिलीवरी थी जो पड़ने के बाद अंदर आई और पाटीदार को कुछ भी पता नहीं चला कि उनके साथ क्या हुआ। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच में उन्होंने 43.2 ओवर गेंदबाजी की, जो उनकी फिटनेस के बारे में बहुत कुछ बताता है और ऐसा लगता है कि वो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आ गए हैं और पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकते हैं। अब गेंद सेलेक्टर्स और बीसीसीआई के पाले में है कि क्या वो शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजते हैं। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कहा जा रहा है कि शमी कप्तान रोहि शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।