बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया को चिंता करने की जरुरत

Updated: Wed, Sep 18 2024 19:51 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। भारत ने पिछले दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार यह सीरीज कौन जीतेगा इस पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को चिंता करने की जरुरत है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने कहा कि, हम पसंदीदा हैं। उन्हें चिंता होनी चाहिए।" वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी महत्वपूर्ण होगी। भारत नौ मैचों में छह जीत के साथ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। 

इसको लेकर शमी ने कहा कि, "कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं [बांग्लादेश सीरीज], हर गेम महत्वपूर्ण है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां खेलते हैं। हम जीतना चाहते हैं, यह टेस्ट और सीरीज जीतना चाहते हैं। बहुत आगे की ओर नहीं देख रहा हूँ। सभी को वापस पाकर और सीज़न की शानदार शुरुआत करना अच्छा है। हर टीम भारत को हराना चाहती है, वे सभी इसका आनंद लेते हैं। हमने अलग-अलग टीमों के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। हम अपने खेल पर ध्यान देंगे। जब इंग्लैंड आया तो उन्होंने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ बोला, लेकिन हमारा ध्यान उस पर नहीं है; हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं और विपक्षी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोचते। 

बांग्लादेश भारत में पाकिस्तान को पाकिस्तान में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आ रही है। ऐसे में भारत उन्हें हल्के में लेने की गलती बिल्कुल नहीं करेगा। वो भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। वहीं भारतीय टीम ने पहले मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है।  

बांग्लादेश का स्क्वाड: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, नाहिद राणा, मोमिनुल हक, लिट्टन कुमेर दास, सैयद खालिद अहमद, महमूदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, जाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, जेकर अली अनिक, तैजुल इस्लाम, शादमान इस्लाम।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत का पहले मैच के लिए स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें