रिटायरमेंट की झूठी खबरों पर फूटा शमी का गुस्सा: 'हमारा सत्यानाश कर दिया, दिन गिन लो...'
विराट और रोहित के बाद अब मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) के टेस्ट से संन्यास की खबरें चल रही थीं, लेकिन खुद शमी ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी झूठी खबरों से उनका करियर खराब हो रहा है। शमी की ये प्रतिक्रिया काफी तीखी और भावनात्मक रही।
टीम इंडिया के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब शमी भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
इस रिपोर्ट के वायरल होते ही शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया और नाराजगी भरे लहजे में लिखा, “बहुत खूब महाराज, अपना जॉब के दिन भी गिन लो... आप जैसे लोगों ने मेरा भविष्य बर्बाद कर दिया...”
शमी के इस जवाब से साफ है कि वो फिलहाल टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। उन्होंने इस तरह की अटकलों पर लगाम लगाने की कोशिश की है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शमी की फिटनेस को लेकर सवाल हैं और वो इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं हैं। लेकिन शमी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले पाए हैं।
अब देखना होगा कि शमी टीम में अपनी जगह बनाए रखते हैं या नहीं, लेकिन इतना तय है कि उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन नहीं बनाया है।