क्या नए साल में खत्म हो सकता है मोहम्मद शमी का वनवास? NZ वनडे सीरीज के लिए हो सकती है टीम में वापसी
भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में लौटने के बेहद करीब नज़र आ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता आने वाले बड़े टूर्नामेंटों को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति पर दोबारा विचार कर रहे हैं और इसी कड़ी में शमी का नाम फिर से चर्चा में है। शमी ने आखिरी बार भारत के लिए 9 मार्च 2025 को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हिस्सा लिया था, जहां भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था।
उस मुकाबले के बाद से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं। हालांकि, अब हालात बदलते दिख रहे हैं और उनकी वापसी की संभावनाएं तेज़ी से बढ़ रही हैं। खबरों के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए शमी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि चयनकर्ता इस सीरीज़ के लिए उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
शमी का अनुभव और रिकॉर्ड उन्हें बाकी गेंदबाज़ों से अलग बनाता है। वो आईसीसी के बड़े व्हाइट-बॉल टूर्नामेंटों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में शामिल हैं। दबाव वाले मुकाबलों में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता टीम के लिए हमेशा अहम रही है। इसी वजह से, 35 साल की उम्र में भी वो चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा बने हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के चयनकर्ता इस समय शमी के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर लगातार नज़र रखे हुए हैं। एक सूत्र ने कहा, "मोहम्मद शमी पर नियमित रूप से चर्चा हो रही है। वो टीम से बाहर नहीं हैं। एकमात्र चिंता उनकी फिटनेस को लेकर है। उनके जैसे काबिल गेंदबाज़ को विकेट मिलेंगे ही। ये कहना गलत है कि वो सिलेक्शन रडार से बाहर हैं। वो न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ के लिए अच्छे दिख रहे हैं। अगर उन्हें चुना जाता है तो हैरान न हों, क्योंकि उनके पास अनुभव है और वो जब चाहें विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। 2027 वर्ल्ड कप भी एक संभावना है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, फिटनेस शमी के लिए एक मुख्य चिंता बनी हुई है। शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से टखने और घुटने की चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके बाद सर्जरी और लंबे समय तक रिकवरी हुई। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर उनका सेलेक्शन होता है तो वो कैसा परफॉर्म करते हैं।