टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में बनाएंगे ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jun 03 2017 15:59 IST

3 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड में जारी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास वन डे क्रिकेट में बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा।  शमी के पास वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

शमी ने अब तक 47 वन डे इंटरनेशनल मैचों में 87 विकेट हासिल किए हैं औऱ अगर अगले 4 मैचों में वह 13 विकेट चटका देते हैं। तो शमी वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

इस समय ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 52 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था। 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 2015 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका होगा जब मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए वन डे मैच खेलेंगे। अलग-अलग समय पर चोटिल होने के कारण वह पिछले दो सालों से भारत के लिए वन डे मैच नहीं खेल पाए हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

क्रमांक गेंदबाज देश मैच
1 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 52
2 सकलेन मुश्ताक पाकिस्तान 53
3 शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड 54
4 ब्रैट ली ऑस्ट्रेलिया 55
5 इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका 59

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें