SMAT 2025: टीम इंडिया में वापसी के लिए Mohammed Shami का सेलेक्टर्स को जोरदार संदेश, अपने धांसू स्पेल से उड़ाए बल्लेबाजों के होश

Updated: Thu, Dec 04 2025 23:45 IST
Image Source: Google

बार-बार टीम इंडिया से बाहर किए जाने और चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज़ किए जाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने दम का सबूत फिर से पेश किया और साफ इशारा कर दिया कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में जहां युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें हैं, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपनी वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम अनुवभी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, जो लंबे समय से टीम इंडिया में दोबारा जगह पाने का इंतज़ार कर रहे हैं।

शमी को हाल ही में एक बार फिर टीम चयन में नजरअंदाज़ कर दिया गया। कई फैंस को उम्मीद थी कि वह काफी समय बाद जरुर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह बंगाल के ही खिलाड़ी आकाश दीप को मौका दे दिया। वहीं, इसके बाद शमी को वनडे और टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली।

लेकिन गुरुवार (4 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के 88वें लीग मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में शमी ने अपने स्पेल से बता दिया कि वह अभी खत्म नहीं हुए हैं। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरे शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर गौरव कोचर(0) को आउट कर सर्विसेज को बड़ा झटका दिया।

इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने रवि चौहान (26) को पवेलियन भेजा। सिर्फ शुरुआती 2 ओवर में शमी ने 2 विकेट लेकर सिर्फ 6 रन दिए। डेथ ओवर्स में भी उनका कहर जारी रहा और उन्होंने नकुल शर्मा(32) और विशाल गौर(0) को आउट कर 3.2 ओवर में 13 रन 4 विकेट झटके और शानदार आंकड़े दर्ज किए। शमी के अलावा आकाश दीप ने भी 3 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

जिसके चलते सर्विसेज की टीम 18.2 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बंगाल ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन(58) और अभिषेक पोरेल(56) ने अर्धशतक जमाए, जबकि युवराज केसवानी ने 19 गेंदों में 36 रन बनाकर मैच को खत्म किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें