' रोना मत भाई इसे कर्मा कहते हैं', मोहम्मद शमी के पीछे पड़े पाकिस्तानी फैंस
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल हैं। चोटिल होने के चलते मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी के कंधे में इंजरी हुई है इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट करके दी हैं। मोहम्मद शमी ने जो तस्वीरें पोस्ट की है उसमें वो अस्पताल में अपना इलाज करवाते हुए नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी की ये तस्वीर कुछ देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक यूजर ने मोहम्मद शमी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'भाई चिंता मत करो इसे कर्मा कहते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'रोना मत शमी भाई इसे कर्मा कहते हैं।' वहीं अन्य पाकिस्तान यूजर्स भी कर्मा कह कहकर मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर को ट्रोल करते हुए कर्मा की बात कही थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली। इस हार पर शोएब अख्तर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए शमी ने लिखा था, 'सॉरी ब्रदर, इसे कर्मा कहते हैं।' मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर उस वक्त पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों और फैंस ने निराशा जताई थी।
यह भी पढ़ें: 2015 में धोनी का विकेट उखाड़कर था रुआंसा, 2 महीने बाद MS ने करवाया डेब्यू और बना नंबर 1 गेंदबाज
यही वजह है कि मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर पाकिस्तानी फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद उमरान मलिक को उनकी जगह भारतीय टीम में जगह मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले को मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।