वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर की बुमराह और कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा 5 विकेट हॉल हासिल किया। उनकी इसी शानदार गेंदबाजी की वजह से पूरी वेस्टइंडीज की टीम 115.4 ओवर में 255 के स्कोर पर सिमट गयी और भारत को 183 रन की विशाल बढ़त मिली। उनके इस 5 विकेट हॉल के साथ, वो वेस्टइंडीज में 5 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। आपको बता दे कि भारत ने पहली पारी में 438 का स्कोर बनाया था।
टेस्ट में अपने दूसरे 5 विकेट हॉल के साथ, सिराज वेस्टइंडीज में 5 विकेट लेने वाले केवल 7वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। सिराज से पहले ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कपिल देव, भुवनेश्वर कुमार, अभय कुरुविला और वेंकटेश प्रसाद ने वेस्टइंडीज में 5 विकेट हॉल हासिल किया है। इससे पहले सिराज ने 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल हासिल किया था।
वेस्टइंडीज में 5 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
ईशांत शर्मा - वेस्टइंडीज में 3 बार 5 विकेट हॉल
जसप्रीत बुमराह- वेस्टइंडीज में 2 बार 5 विकेट हॉल
कपिल देव - वेस्टइंडीज में 2 बार 5 विकेट हॉल
भुवनेश्वर कुमार- वेस्टइंडीज में 1 बार 5 विकेट हॉल
अभय कुरुविला - वेस्टइंडीज में 1 बार 5 विकेट हॉल
वेंकटेश प्रसाद - वेस्टइंडीज में 1 बार 5 विकेट हॉल
मोहम्मद सिराज - वेस्टइंडीज में 1 बार 5 विकेट हॉल
पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 75 (235) रन क्रैग ब्रैथवेट ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्के लगाए। उनके अलावा एलिक एथानेज ने 115 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। वहीं तेगनारायण चंद्रपॉल ने 33(95) और किर्क मैकेंजी ने 32(57) रन का योगदान दिया। सिराज के अलावा मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं एक विकेट रविचंद्रन अश्विन अपने नाम करने में कामयाब रहे।
टीमें
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।