कौन बन सकता है बुमराह की रिप्लेसमेंट? सुन लीजिए आरपी सिंह का जवाब

Updated: Fri, May 05 2023 14:32 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक ओवल मैदान पर खेला जाना है। हालांकि, इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक कई खिलाड़ी चोटिल होकर इस फाइनल मैच से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है।

बुमराह चोट के चलते पिछले काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल का पूरा सीजन मिस करने के बाद बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैेंपियनशिप का फाइनल भी मिस करने वाले हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कौन सा तेज़ गेंदबाज बुमराह की कमी को भर पाएगा। अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढना चाहते हैं तो आपको भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का बयान सुनना चाहिए।

आरपी सिंह का मानना है कि मोहम्मद सिराज चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं। हैदराबाद के तेज गेंदबाज की प्रशंसा करते हुए, सिंह ने कहा कि अगर सिराज इसी तरह बढ़ते रहे, तो वो अगले मोहम्मद शमी भी हो सकते हैं। सिराज यकीनन पिछले कुछ महीनों में सभी प्रारूपों में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने बुमराह की अनुपस्थिति में अपने खेल में सुधार किया है और कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आरपी सिंह ने सिराज पर बड़ा बयान दिया और कहा, 'बेशक, वो बुमराह की जगह ले सकते हैं। वास्तव में, मुझे लगता है, अगर उसका ग्राफ बढ़ता रहा तो वो अगला मोहम्मद शमी हो सकता है। मैं लंबे समय से सिराज को देख रहा हूं। जब वो भारतीय टीम में शामिल हुए तो उनका ग्राफ काफी ऊंचा था और फिर धीरे-धीरे इसमें गिरावट आने लगी। लेकिन ये देखना अच्छा है कि इस बार उन्होंने कई चीजों पर काम किया है, इसमें फिटनेस एक प्रमुख बिंदु है।'

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए आरपी ने कहा, "अब, यदि आप तकनीकी ढंग से देखते हैं, तो उसने अपनी कलाई की स्थिति पर बहुत काम किया है और इसके लिए वो गेंद को बेहतर उछाल दे रहा है और स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी भी कर रहा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें