VIDEO: इवेंट में फैंस ने लगाए RCB-RCB के नारे, मोहम्मद सिराज हो गए इमोशनल

Updated: Thu, Dec 11 2025 17:58 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में आराम दिया गया है लेकिन एक्शन से दूर रहने के बावजूद सोशल मीडिया पर ये गेंदबाज छाया हुआ है। इस समय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है।

भले ही सिराज अब आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (GT) की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हों, लेकिन उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस के दिलों में उनके लिए आज भी वही जगह बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये साफ दिखता है कि समय और टीम बदलने के बावजूद, सिराज और आरसीबी समर्थकों के बीच का संबंध कितना गहरा है।

ये वाकया हैदराबाद का है, जहां सिराज एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही दर्शकों ने उन्हें देखा, पूरा माहौल अचानक आरसीबी के नारों से गूंज उठा। लोग जोर-जोर से “आरसीबी, आरसीबी” चिल्लाने लगे। सिराज जब मंच पर पहुंचे, तो दर्शकों की इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया ने उन्हें भीतर तक छू लिया और वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। उनके चेहरे पर उभरती भावनाएं बता रही थीं कि वो उस टीम और उसके फैंस से कितने जुड़े हुए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

वीडियो में साफ नजर आता है कि पुरानी फ्रेंचाइजी के समर्थकों का इतना ज़बरदस्त प्यार देखकर सिराज बेहद भावुक हो गए। आरसीबी के साथ लंबे समय तक खेलने के दौरान वो धीरे-धीरे फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुके थे। अगर एक्शन की बात करें तो इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आमने-सामने है और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के बाद वो दूसरा मैच भी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें