VIDEO: श्रीलंका पर सिराज ने फिर से बरपाया कहर, मैच की पहली गेंद पर कर दिया निस्सांका को आउट
श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मोहम्मद सिराज ने मैच की पहली ही गेंद पर चरिथ असलंका का ये फैसला गलत साबित कर दिया। सिराज ने मैच की पहली ही गेंद पर पिछले मैच के हीरो रहे पथुम निस्सांका को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
पहली गेंद पर सिराज ने अच्छी लेंथ की गेंद डाली, जो निस्सांका से दूर जा रही थी। निस्सांका के बल्ले का किनारा लगा और विकेट के पीछे केएल राहुल ने आसान से कैच को पकड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इस तरह से पहले मैच में अर्धशतक बनाने वाले निस्सांका इस मैच में गोल्डन डक पर आउठ हो गए।
सिराज का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और इस मैच में भी उन्होंने पहली ही गेंद पर दिखा दिया कि वो श्रीलंका के लिए कितना बड़ा सिरदर्द हैं। उन्होंने पहली बार श्रीलंकाई टीम को तब परेशान किया, जब उन्होंने 2023 एशिया कप फाइनल में उनका सामना किया, जहां उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट सहित छह विकेट लिए। उस प्रदर्शन के बाद, उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भी श्रीलंका के खिलाफ मैच में तीन विकेट लिए।
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, श्रीलंका की टीम में चोटिल वानिंदु हसरंगा औऱ मोहम्मद शिराज की जगह जेफरी वेंडरसे और कामिंदु मेंडिस टीम में आए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निस्सांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।