IPL 10: ऑटो ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज का 500 रूपए से 2.6 करोड़ रूपए तक का सफर
21 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2017 की नीलामी में इस बार फ्रैंचाइज़ी मालिकों ने भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी खूब भरोसा जताया। इसमें हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सिराज को सनराइजर्स हैदरबाद ने 2 करोड़ 60 लाख रूपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।
IPL में चुने जाने के बाद खुशी जताते हुए सिराज ने कहा “ आज मुझे क्रिकेट से हुई अपनी पहली कमाई याद आ रही है। वो एक क्लब क्रिकेट का मुकाबला था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर में 20 रन देकर 9 विकेट लिए थे जिसके बाद मामा बहुत खुश हुए थे औऱ उन्होंने मुझे ईनाम के तौर पर 500 रूपये दिये थे। आज जब बोली 2.6 करोड़ रूपये तक पहुंच गयी तो मैं सन्न रह गया। ’’
ये हैं आईपीएल 2017 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
सिराज ने नम आवाज में कहा, ‘‘मेरे वालिद साब (पिता) ने बहुत मेहनत की है वह ऑटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का मेरे और मेरे बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया। गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वह मेरे लिये सबसे अच्छी स्पाइक लाते थे।
आईपीएल से मुझे जो पैसे मिले हैं उनसे मैं अपने माता-पिता के लिए हैदराबाद के अच्छे से इलाके में उनके लिये एक घर खरीदना चाहता हूं।’
मेरे माता पिता ने बहुत मुश्किलों में दिन गुजारे हैं। मेरे बड़े भाई आज नामी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मेरी पढ़ाई में कोई रूचि नहीं थी औऱ मां मुझे हमेशा भाई का उदाहरण देती थी। लेकिन आज वो मेरे लिए बहुत खुश हैं।
ये भी पढ़ें: 14.5 करोड़ में बिकने के बाद भी बेन स्टोक्स इस महिला पहलवान से रह गए पीछे
साल 2016-17 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 18.92 के औसत से 41 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इंटर-जोनल टूर्नामेंट में उनकी इकॉनमी 6.57 रही।
Photo: Twitter