मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अब इस टीम के लिए खेल सकते हैं
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) विदर्भ के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। सिराज वर्कलोड मैनेडमेंट के चलते 23 जनवरी से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे, लेकिन सीजन के आखिरी ग्रुप मैच में उपलब्ध रहेंगे।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिराज पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे, लेकिन विदर्भ के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले में उनके खेलने की पूरी संभावना है। ”
बता दें कि सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए चुना गया। टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया, जो पुरानी गेंद के साथ भी असरदार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित राणा को टीम में जगह दी है।
सिराज इस महीने के अंत में पूरी हुई ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां पांच टेस्ट मैच में उन्होंने 20 विकेट हासिल किए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सिराज 2022 से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने तब से अभी तक 71 विकेट हासिल किए हैं। 65 विकेट के साथ कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने 47 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 41 विकेट चटकाए हैं।