मोहम्मद सिराज की हैट्रिक रह गई बनते-बनते! DRS लेने के बावजूद इस वजह से हाथ से चला गया मौका

Updated: Fri, Dec 12 2025 22:28 IST
Image Source: X

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज हैट्रिक लेने के बिलकुल करीब थे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2025) में सुपर लीग के लिए पहली बार आंशिक रुप से लागू हुए DRS सिस्टम ने उनसे ये सुनेहरा मौका छीन लिया। हालांकि इस मुकाबले में सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सुपर लीग राउंड में शुक्रवार (12 दिसंबर) को हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की ओर से खेल रहे मोहम्मद सिराज लगभग हैट्रिक हासिल कर ही चुके थे, लेकिन टूर्नामेंट में पहली बार आंशिक रुप से लागू किए गए DRS सिस्टम ने उनका बड़ा रिकॉर्ड बनते-बनते रोक दिया।

इस मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 131 रन पर सिमट गई। हैदराबाद के लिए सिराज ने शुरुआत से ही कमाल की लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की और सिर्फ 3.4 ओवर में 3 विकेट लेकर मुंबई की हालत पस्त कर दी। सिराज हैट्रिक गेंद पर भी विकेट लेने के बेहद करीब थे।

17वें ओवर की 5 और हैट्रिक बॉल पर सिराज की गेंद सीधे पैड पर लगी। भारतीय पेसर समेत पूरी टीम को यकीन था कि यह साफ-साफ आउट है, लेकिन अंपायर ने उंगली नहीं उठाई। हैदराबाद ने तुरंत DRS लिया, लेकिन यहां सामने आया इस आंशिक रुप से लागू हुए DRS सिस्टम का सबसे बड़ा झोल—बॉल ट्रैकिंग उपलब्ध ही नहीं थी। 

तीसरे अंपायर को सिर्फ स्लो-मोशन और रिप्ले के आधार पर फैसला लेना पड़ा, जिसमें उन्होंने अनुमान लगाते हुए ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को ही बरकरार रखा। नतीजा यह रहा कि सिराज की हैट्रिक का सपना वहीं टूट गया। यह आंशिक रुप से लागू DRS सिस्टम SMAT के सभी सुपर लीग मैचों में इसी तरह लागू रहेगा।

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल (20 गेंदों में 29) और बाकी बल्लेबाज़ भी 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। अजिंक्य रहाणे (9), सरफराज खान (5) और अंगकृष रघुवंशी (4) जैसे खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे। हार्दिक तमोरे (29) और सूर्‍यांश शेडगे (28) ने जरूर 45 रन की साझेदारी कर टीम को थोड़ा संभाला, लेकिन हैदराबाद की गेंदबाज़ी के सामने मुंबई 131 पर ऑलआउट हो गई।

हैदराबाद की ओर से सिराज ने 3/17, जबकि मिलिंद और तनय त्यागराजन ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के ओपनर्स ने मैच को वन-साइड कर दिया। तन्मय अग्रवाल ने 40 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके साथ अमन राव ने भी 52* रन ठोकते हुए मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। दोनों ने मिलकर 127 रन की धांसू ओपनिंग साझेदारी की और हैदराबाद ने सिर्फ 11.2 ओवर में 9 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

मुंबई की गेंदबाज़ी भी बिखरी हुई नज़र आई। कप्तान शार्दुल ठाकुर ने तो सिर्फ 1 ओवर में 24 रन लुटा दिए। टीम के लिए एकमात्र विकेट तुषार देशपांडे को मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें