WATCH: सिराज ने ड्रेसिंग रूम में किया अश्विन को सैल्यूट, बाहर आया अंदर का इमोशनल वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका देते हुए अचानक से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होते ही अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने तीनों फॉर्मैट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।
अश्विन के रिटायरमेंट लेने से भारतीय फैंस काफी निराश हुए और वो सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देते दिखे। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी अश्विन की रिटायरमेंट के बाद ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं जबकि मोहम्मद सिराज अपने सीनियर खिलाड़ी को सैल्यूट करते हुए भी दिखे।
इसके अलावा, अश्विन के लिए ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर तालियां बजाई गईं। अश्विन ने भारतीय टीम के साथ अपनी स्पीच में कहा कि वो अब भारत वापस लौट रहे हैं और वो मेलबर्न में टीम इंडिया का मैच भी देखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मदद के लिए वो खिलाड़ियों से बस एक कॉल दूर हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास की घोषणा करने के बाद अश्विन ने साफ किया कि वो अभी भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और आईपीएल में भी नजर आएंगे। खास बात ये है कि आईपीएल 2025 में अन्ना के लिए ये घर वापसी है क्योंकि सीएसके ने जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी के दौरान उन्हें टीम में शामिल किया है। रोहित शर्मा ने अश्विन की रिटायरमेंट पर खुलासा करते हुए कहा कि अश्विन पहले टेस्ट से बाहर थे और उन्होंने पर्थ टेस्ट के बाद संन्यास लेने की योजना बनाई थी लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें पिंक-बॉल टेस्ट तक रुकने के लिए मना लिया।