IND vs BAN: सिराज ने लड़ाई करके खौलाया शांतो का खून, बल्लेबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Updated: Wed, Dec 07 2022 13:38 IST
Mohammed Siraj sledging

IND VS BAN 2ND ODI: ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बांग्ला टाइगर पर कहर बनकर टूटे। मोहम्मद सिराज ने अपनी आग उगलती गेंदों से बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को शुरुआती 10 ओवर में ही पवेलियन भेजा। 

मोहम्मद सिराज शुरुआत से ही एग्रेसिव मोड में नजर आ रहे थे वहीं 8वें ओवर के दौरान उन्हें Najmul Hossain Shanto के साथ बहसबाजी करते हुए देखा गया। मोहम्मद सिराज को काफी ज्यादा गुस्से में शांतो को कुछ कहते सुना गया। वहीं शांतो शांत रहकर सिराज के कड़वे शब्दों को सुनते रहे।

सिराज ओवर की चौथी गेंद पर शांतो को उकसा रहे थे लेकिन, ये दांव उनका उल्टा ही पड़ा क्योंकि ठीक इसके अगली गेंद पर बल्लेबाज ने उनके खिलाफ चौका जड़ दिया। चौका खाने के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी जैसे ही बल्लेबाज सिराज की गेंद को खेलने में असमर्थ हुआ वैसे ही सिराज फिर से जाकर बल्लेबाज पर चढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच था फंसा, लाइव मैच में टॉयलेट करने भागा खिलाड़ी..बेन स्टोक्स को नहीं हुआ यकीन

वहीं अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी अक्षर पटेल और उमरान मलिक की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। वहीं बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। हसन मोहम्मद की जगह नसुम अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें