WATCH: विकेट का जश्न मनाने लगे थे सिराज, ना अंपायर ने दिया आउट और ना ही रोहित ने लिया रिव्यू
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, मोहम्मद सिराज की गेंद जैसे ही मार्नस लाबुशेन के पैड्स पर लगी सिराज ने विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया और जब उन्होंने अंपायर की तरफ मुड़कर देखा तो अंपायर ने अपनी उंगली तक नहीं उठाई और बाद में रोहित ने भी रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया।
ये घटना 36वें ओवर की चौथी गेंद पर घटित हुई जब सिराज की गेंद पड़ने के बाद अंदर आई और सीधा लाबुशेन के पैड्स पर जा लगी। सिराज ने बिना अंपायर की तरफ देखे विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन जब वो जश्न मनाते-मनाते स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि अंपायर ने अपनी उंगली नहीं खड़ी की है जिसके बाद वो अपने कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए कहने लगे लेकिन रोहित काफी कॉन्फिडेंट थे कि लाबुशेन के बल्ले का किनारा भी लगा है जिसके चलते उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया।
इसके बाद जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद पैड पर लगने से पहले लाबुशेन के बल्ले पर भी लगी थी ऐसे में रोहित का रिव्यू ना लेने का फैसला बिल्कुल सही था क्योंकि अगर वो सिराज की तरह भावनाओं में बह जाते तो भारत एक और रिव्यू गंवा देता। इससे पहले हर्षित राणा के कारण भी भारत ने अपना एक अहम रिव्यू गंवा दिया था।
DSP Siraj was 100% sure about it. pic.twitter.com/0ZLzr2zcYZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2024
इस टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो भारतीय टीम पहले दिन पहली पारी में 44.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नीतीश रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 54 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 64 गेंद में 6 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 51 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। राहुल और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69(113) रन की साझेदारी की। नितीश और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 32(35) रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किये। कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किये।