सिराज बने सुपरमैन, रवींद्र जडेजा की गेंद पर हवा में उड़कर पकड़ा ब्लैकवुड का अद्भुत कैच, देखें VIDEO
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर एक शानदार कैच पकड़ते हुए जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) की पारी का अंत कर दिया। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। आपको बता दे कि इस मैच में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने डेब्यू किया।
पारी का 28वां ओवर करने आये रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली जिसमें उछाल था। ब्लैकवुड ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आये और हवा में चली गयी। वहीं मिड ऑफ पर खड़े सिराज ने भागते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। ब्लैकवुड ने 34 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाये।
टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। सतह आम तौर पर सूखी होती है, लेकिन पहले घंटे में नमी रहती है। (सीरीज के लिए तैयारी करने पर) एंटीगुआ में हमारा दस दिवसीय कैंप था। लारा वहां थे, यह हमारे युवा बल्लेबाजों के लिए अच्छा था। (लास्ट दो WTC साइकिल- WI 8वें स्थान पर रहा) हमने पिछली साइकिल में खुद को अच्छी स्थिति में देखा था। हमें कंसिस्टेंसी और इसे एक साथ रखने की आवश्यकता है।चाहता हूं कि लड़के पॉजिटिव रहें। एलिक अथानाज़े डेब्यू करेंगे।"
रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा कि, "हमने बारबाडोस से शुरुआत की, वहां प्रैक्टिस मैच खेला। हमने यहां अच्छी तैयारी की है, हालांकि बारिश ने थोड़ा खलल डाला। (पिछले WTC साइकिल से सीख) चैंपियनशिप फाइनल में अभी कुछ साल बाकी हैं। हमने लगातार अच्छा क्रिकेट खेला है इसलिए हमने दो फाइनल खेले हैं।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन।
Also Read: Live Scorecard
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।