'अगर इंडिया हैंडशेक नहीं करना चाहता, तो पाकिस्तान भी पीछे नहीं पड़ा है'

Updated: Mon, Dec 29 2025 11:28 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हैंडशेक विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत हाथ नहीं मिलाता है, तो पाकिस्तान की भी भारत से हाथ मिलाने की कोई इच्छा नहीं है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर आग ती तरह फैल चुका है और इंडियन फैंस भी मज़ेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं।

इस साल सितंबर में हुए मेन्स एशिया कप के बाद से भारतीय और पाकिस्तानी टीमों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हाथ नहीं मिलाया है। टीमों ने अक्टूबर में हुए महिला वर्ल्ड कप, इस महीने की शुरुआत में हुए U19 मेन्स एशिया कप और दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी हाथ नहीं मिलाया था। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बराबरी के आधार पर बातचीत जारी रखेगा और खेल से राजनीति को दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी ने कहा, "हमारा विश्वास आज भी वही है और मेरा यकीन मानिए, प्रधानमंत्री ने खुद मुझे दो बार कहा है कि हमें इन सब में राजनीति को नहीं आने देना चाहिए। पहले दिन से ही हमारा रुख रहा है कि क्रिकेट और राजनीति अलग-अलग रहने चाहिए। उस दिन सरफराज ने आपको बताया होगा कि किस तरह का रवैया दिखाया गया था और वो कैसा था। अगर वो हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो हमारी भी ऐसा करने की कोई खास इच्छा नहीं है। जो कुछ भी होगा, वो भारत के साथ बराबरी के आधार पर होगा और आप देखेंगे, ये तरीका आगे भी जारी रहेगा। ये मुमकिन नहीं है कि वो एक काम करें और हम पीछे हट जाएं, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में U-19 एशिया कप फाइनल के दौरान माहौल काफी गर्म हो गया था, क्योंकि मैदान पर तनाव ने भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही रोमांचक मुकाबले को और बढ़ा दिया था। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अली रजा उस विवाद के केंद्र में थे, जब उन्होंने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को जल्दी आउट कर दिया था और दोनों के बीच थोड़ी कहा-सुनी हुई थी। बाद में रजा का वैभव सूर्यवंशी के साथ भी एक और तनावपूर्ण बहस हुई, जिन्होंने पवेलियन लौटते समय गेंदबाज को पलटकर जवाब दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें