ICU में बीमार मां को छोड़कर अश्विन राजकोट टेस्ट खेलने क्यों वापस आए थे, स्टार गेंदबाज ने खुद बताया
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बीच में वापस अपने घर चेन्नई लौट गए थे, जिसकी वजह थी उनकी मां की तबीयत। लेकिन उन्होंने सबको चौंकाया औऱ वह एक दिन बाद ही वापस मैच में टीम के साथ जुड़ गए।
अश्विन ने इसे लेकर खुलासा किया है कि वह आईसीयू में भर्ती अपनी मां के चलते वापस टेस्ट मैच खेलने के लिए राजकोट पहुंचे थे।
धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर अश्विन ने ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में कहा “ जब मैं प्लेन से उतरकर हॉस्पिटल पहुँचा, तो मेरी माँ बेहोश हो रही थी, और सबसे पहली चीज़ जो उन्होंने मुझसे पूछी, वह थी, 'तुम क्यों आए?' अगली बार जब वह होश में आई तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि तुम्हें वापस चले जाना चाहिए क्योंकि टेस्ट मैच चल रहा है।"
अश्विन ने यह भी कहा कि उनके करियर को बनाने में उनके परिवार ने बड़ा रोल निभाया।
बता दें कि यह अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 14वें क्रिकेटर बनेंगे। अश्विन 99 टेस्ट मैच में 507 विकेट हासिल कर चुके हैं, जो 100वें टेस्ट से पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पहले चार टेस्ट में 17 विकेट हासिल किए हैं, और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।