मोर्ने मोर्केल ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Sat, Jun 19 2021 13:56 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। मोर्ने मोर्केल जिन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से अफ्रीकी टीम को कई मैच जितवाए उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियो पर ही ज्यादा भरोसा जताया है। मोर्ने मोर्केल की प्लेइंग इलेवन में 6 अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं।

वहीं टीम इंडिया से मोर्ने मोर्केल ने अपनी टीम में केवल एक खिलाड़ी को चुना है। क्रिकेट के किंग विराट कोहली मोर्ने मोर्केल की टीम में 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के अलावा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी मोर्ने मोर्केल का भरोसा नहीं जीत पाया है।

मोर्ने मोर्केल की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम उनके विकेटकीपर का है। उन्होंने डी विलियर्स को बतौर विकेटकीपर अपनी टीम में शामिल किया है। कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट और एम एस धोनी को अपनी टीम में वह बतौर विकेटकीपर शामिल कर सकते थे। मोर्ने मोर्केल की टीम के कप्तान ग्रेम स्मिथ हैं।

कुछ इस तरह से नजर आती है मोर्ने मोर्केल की ऑल टाइम इलेवन टीम: ग्रेम स्मिथ, डेवि़ड वॉर्नर, हाशिम अमला, जैक्स कालिस, विराट कोहली, केविन पीटरसन, एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें