दूसरे वनडे में भारत की टीम ने वनडे क्रिकेट का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
19 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ कटक वन डे में भारतीय क्रिकेट टीम ने वन डे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और युवराज और धोनी के शानदार शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 381 रन का विशाल स्कोर बनाया।
इसके साथ ही टीम इंडिया वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 350 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में भारत ने 23वीं बार यह कारनामा किया। इस मामले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पछाड़ा। कोहली पर बना गाना, सुनकर झुम उठेगें आप
साउथ अफ्रीका ने 22 बार वन डे क्रिकेट में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 16 बार यह कारनामा किया है। युवराज - धोनी की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 15 रन से हराया