ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बना ये कमाल का रिकॉर्ड
11 मार्च, पोर्ट एलिजाबेथ (CRICKETNMORE)। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 382 रन बनाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
साउथ अफ्रीकी टीम के तरफ से एबी डीविलियर्स ने कमाल की पारी खेली और 126 रन बनाकर नॉट आउट रहे। एबी ने अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक ठोका।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टेस्ट मैचों के इतिहास में आज एक अनोखा कारनामा भी हुआ।
एबी डीविलियर्स ने जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक जमाने में सफल रहे तो वहीं आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे और रिकी पोटिंग के नाम है।
दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साउथ - अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट मैचों के दौरान 8-8 शतक जमाने में सफल रहे हैं तो वहीं मैथ्यू हेडन और एबी डीविलियर्स ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 6 शतक जमाने का कमाल किया है।