डेविड वॉर्नर का धमाका, युवराज सिंह की टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कर ली बराबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 फरवरी, ऑक्लैंड (CRICKETNMORE)। त्रिकोणीय सीरीज में खेले जा रहे पांचवें मैच में जहां न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने कमाल करते हुए शानदार 105 रन की पारी खेली जिसके बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लाइव स्कोर

वहीं 244 रन का पीछा करते उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर ने धमाल करते हुए केवल 24 गेंद पर 59 रन बनाए। 

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

डेविड वॉर्नर ने केवल 20 गेंद पर अपना अर्धशतक ठोक दिया। अपने इस धमाकेदार पारी के दौरान वॉर्नर ने युवराज सिंह के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

टी- 20 इंटरनेशनल में डेविड वॉर्नर ने 3 मौकों पर 20 या उससे कम गेंद खेलकर अर्धशतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है। युवी ने भी अपने टी- 20 इंटरनेशनल करियर में ऐसा कारनामा 3 दफा कर चुके हैं।

इसके साथ - साथ आपको बता दें कि क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और कॉलिन मुनरो ने टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 या उससे कम गेंद पर 2 मौकों पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें