ग्लेन मैक्ग्रा ने दिखाई दरियादिली, जन्म देते ही मां की हुई मौत तो बच्चे को ले आए अपने घर

Updated: Mon, Oct 17 2022 07:01 IST
Glenn McGrath

Glenn McGrath: पूर्व ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ग्लेन मैक्ग्रा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिसके बारे में फैंस को उनके सोशल मीडिया खासतौर से इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी मिलती ही रहती है। इस बीच ग्लेन मैक्ग्रा के घर में एक नन्हा मेहमान आया है जिसके बारे में खुद ग्लेन मैक्ग्रा ने पोस्ट शेयर कर इमोशनल कहानी बयां की है।

ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह हमारे परिवार का नया हिस्सा है। ये टोटेनहम के पास मेरे भाई के खेत से आया है। इसे जन्म देते ही इसकी मां की मौत हो गई। मेरी बेटी मैडिसन ने जोर देकर कहा कि हम उसे बचाएं और वह हमारे साथ आए और हमारे साथ रहे। वह अब सनशाइन कोस्ट में खुश है।'

दरअसल, ग्लेन मैक्ग्रा ने एक भेड़ के बच्चे को अपने घर लाया है जिसके साथ उन्होंने कई क्यूट तस्वीर भी शेयर की है। ग्लेन मैक्ग्रा के इस गेस्चर के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि ग्लेन मैक्ग्रा ना केवल ऑस्ट्रेलिया के बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो टीम पर बोझ बनने की जगह करियर के टॉप पर हुए रिटायर

ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट 250 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 563 विकेट हैं वहीं वनडे क्रिकेट में इस गेंदबाज ने 381 विकेट झटके हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ने 14 आईपीएल मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 12 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें