10 दिसंबर,धर्मशला (CRICKETNMORE)> धर्मशाला में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है औऱ भारत के 2 विकेट गिर गए हैं। LIVE SCORE

Advertisement

भारत के तत्कालिन कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आउट हो कर पवेलियन लौट गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने जैसे ही कप्तान के तौर पर मैदान पर कदम रखा वैसे ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना गए जो हैरान करने वाला था ।

Advertisement

रोहित शर्मा ऐसे कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्हें कप्तान के तौर पर पहला वनडे मैच खेलने के लिए 100 से ज्यादा वनडे मैचों का इंतजार करना पड़ा आपको बता दें कि वनडे में लगभग 171 वनडे मैच खेलने के बाद रोहित शर्मा को भारत की कप्तानी करने का मौका मिला।

इससे अलावा इस क्रम पर पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिन्हें 217 वनडे मैच खेलने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी वनडे में करने का मौका मिला था। राहुल द्रविड़ को 138 वनडे मैच के बाद तो वहीं अजय जडेजा को 129 वनडे मैच के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था।

Advertisement

सचिन तेंदुलकर को 119 वनडे और साथ ही के श्रीकांत और सौरव गांगुली को 111 वनडे मैच के बाद भारतीय टीम के लिए वनडे में कप्तानी करने का मौका मिला था। 

लेखक के बारे में

Vishal Bhagat
Vishal Bhagat - A cricket lover, Vishal is covering cricket for the last 5 years and has worked with the Dainik Bhaskar group in the past. He keeps a sharp eye on the record being made in the cricket world and takes no time to present it to the viewers in the form of articles. Read More
ताजा क्रिकेट समाचार